प्रशासनिक और जलसंसाधन विभागीय अधिकारियों की बैठक ली
बांसवाड़ा, 29 मई/ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया गुरुवार सुबह बांसवाड़ा पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व जल संसाधन विभागीय अधिकारियों की अलग-अलग बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
वनाधिकार से कोई भी पात्र वंचित ना रहे: बामनिया
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा है कि जनजाति अंचल में वनाधिकार मान्यता अधिनियम के तहत कोई भी पात्र वंचित ना रहे इस दृष्टि से जिला प्रशासन पुख्ता व्यवस्थाएं करें। राज्यमंत्री बामनिया ने यह उद्गार जिला कलक्टर आशीष गुप्ता सहित अतिरिक्त कलक्टर राजेश वर्मा, उपखण्ड अधिकारी सुश्री पूजा पार्थ की मौजूदगी मंे आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में व्यक्त किए।
राज्यमंत्री ने कुछ स्थानों पर वनाधिकार के आवेदन नहीं लेने की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन ग्राम पंचायतों से वनाधिकार से वंचित पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करवाएं और शेष रहे प्रकरणों में आवेदन करवाते हुए वनाधिकार पत्रों का वितरण करें। वन विभाग के अधिकारी भी इसमें सहयोगी भूमिका निभावें। कलक्टर गुप्ता ने बताया कि वनाधिकार पत्रों के संबंध में मुख्य सचिव महोदय द्वारा विडियो कांफ्रंेस ली गई है और जिले में भी जानकारी एकत्र कर वंचितों को अधिकार पत्र वितरण के लिए कार्यवाही जारी है। इस दौरान एडीएम वर्मा ने जिले में 12 हजार 994 वनाधिकार पत्रों के वितरण की भी जानकारी दी।
15 दिन जलापूर्ति पर रहे विशेष फोकस: बामनिया
बैठक दौरान राज्यमंत्री बामनिया ने अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजलापूर्ति पर आगामी 15 दिनों तक विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि इसके साथ ही मानसून से पूर्व के ऐहतियाती प्रबंधों को भी सुनिश्चित किया जाए। राज्यमंत्री ने पेयजल परियोजना से लाभांवित गांवों व वंचित गावों के बारे में भी जानकारी जुटाने और आवश्यकता होने पर वैकल्पित स्रोतों से जलापूर्ति करवाने की बात कही। उन्होंने मानसून से पूर्व जर्जर सरकारी भवनों की सर्वे करवाने व समय रहते उन्हें खाली करवाने की कार्यवाही करने को कहा ताकि मानसून दौरान इनके गिरने से होने वाली क्षति से बचा जा सके। उन्होंने इसके लिए संबंधितों को नोटिस जारी करने को भी कहा।
जलस्रोतों से रिसाव पर कार्यवाही करें: बामनिया
प्रशासनिक बैठक से पूर्व राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने जिले के जल संसाधन विभागीय अधिकारियों की भी बैठक ली और जिले में सिंचाई सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर चर्चा की। उन्होंने जिले के नॉन कमांड क्षेत्र में तालाबों की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर नवीन सिंचाई सुविधाओं के सृजन पर भी अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि एनीकट और अन्य स्रोतों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करें ताकि टीएडी से इनके लिए बजट की स्वीकृति दी जा सके। उन्होंने कहा कि इन दिनों जिन जलाशयों से पानी का रिसाव हो रहा है उन्हें तत्काल बंद करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर दें ताकि तात्कालिक स्वीकृति जारी कर पानी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पानी की एक बूंद भी बर्बाद न हो इसके लिए कार्यवाही की जावे।
बैठक दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता नानूराम रोत, सीएमएचओ डॉ. हिरालाल ताबियार, विकास अधिकारी दलीपसिंह, टीएडी के रामलाल खराड़ी, नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर, पार्षद अमजद हुसैन, देवबाला राठौड़, सामाजिक कार्यकर्त्ता राकेश सेठिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-----------
![]() |
सर्किट हाउस में गुरुवार को जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेते राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया। |
![]() |
सर्किट हाउस में गुरुवार को एसडीओ व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेते राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया। |
No comments:
Post a Comment