बांसवाड़ा, 29 मई/ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनजाति क्षेत्र में काश्तकारों की समस्याओं पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है और यहां पर सिंचाई सुविधाओं की उपलब्धता के लिए कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
राज्यमंत्री बामनिया गुरुवार को सर्किट हाउस में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि काश्तकारों द्वारा बिजली बिल नहीं चुकाए जाने की समस्याओं से बंद हो जाने वाली लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं के हालातों को देखते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा छोटी सरवन क्षेत्र में काश्तकारों की सुविधाओं को देखते हुए 11 सोलर लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं का संचालन सोलर एनर्जी से होगा तथा आगामी पांच साल तक इनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी परियोजना स्थापित करने वाली बैंगलोर की कंपनी की रहेगी। उन्होंने बताया कि खास बात यह होगी कि इन लिफ्टों से पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली भी विद्युत विभाग को बेचकर इन परियोजना का रखरखाव किया जा सकेगा।
राज्यमंत्री ने इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता नानूराम रोत व विभागीय अभियंताओं के साथ जिले में सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव व सुदृढ़ीकरण कार्य पर चर्चा की और उन्हें आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। बैठक दौरान विकास अधिकारी दलीपसिंह, टीएडी के रामलाल खराड़ी, नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर, पार्षद अमजद हुसैन, देवबाला राठौड़, सामाजिक कार्यकर्त्ता राकेश सेठिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
राज्यमंत्री आज छोटी सरवन दौरे पर, दो बैठकें भी लेंगे:
राज्यमंत्री बामनिया शुक्रवार को सुबह छोटी सरवन क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे अपराह्न में 3 बजे बांसवाड़ा कलेक्ट्री सभागार में पेयजल आपूर्ति एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके उपरांत सायं 4 बजे राज्यमंत्री महात्मा गांधी जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं एवं समस्याओं के संबंध में चिकित्साधिकारियों की बैठक लेंगे।
![]() |
बांसवाड़ा सर्किट हाउस में गुरुवार को जल संसाधन विभागीय अधिकारियों से सिंचाई परियोजना पर चर्चा करते राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया। |
No comments:
Post a Comment