Tuesday, June 4, 2019

टीएडी राज्यमंत्री की जनसुनवाई सोमवार से ,बिजली-पानी संबंधित समस्याओं पर होगी सुनवाई

टीएडी राज्यमंत्री की जनसुनवाई सोमवार से 

बिजली-पानी संबंधित समस्याओं पर होगी सुनवाई


       बांसवाड़ा, 1 जून/ बिजली और पेयजल आपूर्ति संबंधित समस्याओं के मौके पर हीव प्रभारी निस्तारण के उद्देश्य से प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास(स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री श्रीअर्जुनसिंह बामनिया सोमवार जिले के विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर जनसुनवाई करेंगे।

     जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि राज्यमंत्री बामनिया 3 जून को सुबह11 बजे छोटी सरवन के पंचायत समिति सभाभवन में, 4 जून को सुबह 11 बजे आबापुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन में तथा 8 जून को सुबह 11 बजे सज्जनगढ़ पंचायत समिति सभाभवन में तथा दोपहर 2 बजे टाउन हॉल कुशलगढ़ मेंजनसुनवाई करेंगे। कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जनसुनवाई स्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं ताकि जनता की समस्याओं का मौके पर ही निवारण हो सके।






No comments:

Post a Comment