राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया करेंगे उद्घाटन
बांसवाड़ा, 31 मई/जिले में पाई जाने वाली आमों की 46 से अधिक प्रजातियों के रसास्वादन कर यहां के आमों की मिठास को देश-दुनिया तक पहुंचाकर जिले के गौरव को बढ़ाने के उद्देश्य से 7 से 9 जून तक बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर मेंगो फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि जिले में आगामी 7 से 9 जून को प्रस्तावित मेंगो फेस्टिवल का शुभारंभ कुशलबाग मैदान में 7 जून की शाम को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। मेंगो फेस्टिवल के शुभारंभ के लिए राज्यमंत्री बामनिया ने शुक्रवार को अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
राज्यमंत्री बामनिया ने कहा है कि मेंगो फेस्टिवल जैसे आयोजनों से बांसवाड़ा का नाम पर्यटन मानचित्र पर स्थापित होगा। इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा के आम देशभर में एक विशेष पहचान रखते है। आमजन को साथ में लेकर आयोजन करने पर अभूतपूर्व सफलता मिलती है। ़
कलक्टर गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में जिले में पैदा होने वाले सभी प्रकार के आमों, उत्पादों तथा इससे जुड़े व्यवसायियों की वृहद प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा वहीं इस फेस्टिवल में आने वाले लोगों को आम की विविध प्रजातियों का रसास्वादन करने का भी अवसर प्राप्त होगा। महोत्सव में आने वाले लोग न सिर्फ आम की इन प्रजातियों को देख सकेंगे अपितु इसको खाने और इसके रस को पीने का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके साथ ही आम व आम से बनने वाले विविध उत्पादों को भी खरीद सकेंगे।
तैयारी बैठक ली, दिए निर्देश:
मेंगो फेस्टिवल के आयोजन के संबंा में संबद्ध विभागीय अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर ने ली और मुख्य समन्वयक तथा कृषि अनुसंधान केन्द्र के संभागीय निदेशक डॉ. प्रमोद रोकड़िया से आमों की प्रजातियों की उपलब्धता व उत्पादन के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने फेस्टिवल में पहुंचने वाले आम उत्पादकों से संपर्क करने और इसके लिए लगाई जाने वाली स्टालों के बारे में विस्तार से कार्ययोजना सोमवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में देसी आम की प्रजातियों के साथ आम के विविध उत्पादों, व्यंजनों आदि के बारे में भी स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने तैयारी बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में की गई तैयारियों के संबंध मंे पूछकर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर कृषि, उद्यान, जिला उद्योग केन्द्र, रिलायंस फाउंडेशन, शिक्षा और अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बांसवाड़ा/ मेंगो फेस्टिवल के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते जिला कलक्टर आशीष गुप्ता।
|
No comments:
Post a Comment