Sunday, January 13, 2019

बाँसवाड़ा के 1000 आदिवासियों का दल दादर-नागर हवेली के लिए रवाना

टीएडी राज्यमंत्री बामनिया ने दिखाई हरी झंडी

बाँसवाड़ा, 13जनवरी/ केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली (महाराष्ट्र) में आदिवासी एकता परिषद द्वारा आयोजित आदिवासी सांस्कृतिक एकता सम्मेलन में जा रहे  आदिवासी बंधुओं को जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री अर्जुनसिंह जी बामनिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 


इस मौक़े पर उन्होंने इस यात्रा दल की यात्रा कीसफलता के लिए शुभकामनाएँ दी और इस यात्रा को सांस्कृतिक एकता की सुदृढता के लिए प्रभावी माध्यम बताया। इस मौक़े पर नगर परिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर भी मौजूद थे। 

टीएडी परियोजना अधिकारी विजयेश पंडया ने बताया कि बांसवाड़ा जिले से कुल 1000 लोगो को लेकर 20 बसें दादर एवं नागर हवेली के लिए रवाना हुई। यह सम्मेलन दिनांक 13 से 15 जनवरी तक आयोजित हो रहा है जिसमे देशभर के आदिवासी लोग भाग लेंगे।
—————

No comments:

Post a Comment