Monday, December 31, 2018

राज्यमंत्री बनकर पहली बार बांसवाड़ा पहुंचे बामनिया के स्वागत को उमड़े ग्रामीण

जिला सीमा से जिला मुख्यालय तक हर गांव में हुआ भव्य स्वागत
बांसवाड़ा, 31 दिसम्बर/ प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री बनकर पहली बार अपने गृह जिले में पहुँचे बांसवाड़ा विधायक श्री अर्जुनसिंह बामनिया का जिला सीमा में प्रवेश से लेकर जिला मुख्यालय पहुंचने तक मार्ग के हर गांव में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने स्वागत के लिए अपने-अपने गांव के प्रमुख स्थलों पर प्रवेश-स्वागत द्वार भी सजाएं। ग्रामीणों ने राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए फूलमालाएं पहनाई।
लसाड़ा माही पुल पर हुआ भव्य स्वागत
राज्यमंत्री बामनिया के जिला सीमा लसाड़ा स्थित माही पुल से पहले पाटिया मोड़ पर बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व आमजनों ने स्वागत किया व स्थानीय परम्परा अनुसार ढोल-ढमाकों के साथ अगवानी की। यहां पर राज्यमंत्री बामनिया के स्वागत-अभिनन्द के दौरान बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, दिनेश खोड़निया, प्रेमकुमार पाटीदार, गढ़ी की पूर्व विधायक कान्ता भील, डूंगरपुर के पूर्व विधायक पूंजीलाल परमार, कुशलगढ़ विधायक रमीला खड़िया, पूर्व उपजिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल, समाजसेवी कृष्णपाल सिंह सिसोदिया, नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर, उपभोक्ता मंच के पूर्व सदस्य शैलेन्द्र भट्ट, समाजसेवी जैनेन्द्र त्रिवेदी, मनीष देव जोशी, भेमजी पाटीदार, अतीत गरासिया, अशोक शुक्ला, राकेश सेठिया, रितेष नानी, देवबाला राठौड़, मुकेश जोशी सहित जिलेभर के प्रमुख गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 
गाँव-गाँव सजे द्वार, हॉर्डिंग बैनर से हुआ स्वागत
जिले की सीमा में प्रवेश से लेकर जिला मुख्यालय पहुंचने तक राज्यमंत्री बामनिया का मार्ग के हर गांव में स्वागत द्वार बनाकर सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वागत किया। लसाड़ा माहीपुल से पचास से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ निकले राज्यमंत्री का ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाते हुए जयकारे भी लगाएं। माही पुल से लेकर पालोदा, लोहारिया, गनोड़ा, भीमपुर, सुन्दनी, चन्दूजी का गढ़ा, मोरड़ी, बड़लिया, चिड़ियावासा, बड़गांव, लीयो कॉलेज चौराहा, रवीन्द्र ध्यान आश्रम उत्तम सेवा धाम, महाराणा प्रताप सर्कल पर आमजन द्वारा अपार उत्साह के साथ अभिनन्दन किया गया।
प्रशासन की ओर से हुई अगवानी
बांसवाड़ा जिला की सीमा में प्रवेश पर राज्यमंत्री बामनिया का जिला प्रशासन की ओर से प्रोटोकोल ऑफिसर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी विजयेश पण्ड्या, जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा, टीएडी की उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा डिंडोर सहित कई अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्पहार पहना व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया। 
शहरवासियों ने भी किया स्वागत
बांसवाड़ा शहर के महाराणा प्रताप सर्कल पहुंचने पर शहरवासियों ने अपूर्व स्वागत किया। इसके उपरान्त राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया को शोभायात्रा के रूप में शहर में भ्रमण कराया गया। महाराणा प्रताप सर्कल, डूंगरपुर लिंक रोड़, कॉलेज रोड़, सुभाष नगर, अम्बामाता मन्दिर, कस्टम चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान शहरवासियों ने जमकर स्नेह बरसाया और राज्यमंत्री बामनिया को फूलमालाओं से लाद दिया।




बांसवाड़ा/राज्यमंत्री बामनिया के स्वागत में उमड़े बांसवाड़ावासी।

No comments:

Post a Comment