जनता के हित की सोंचे, मिलकर करें जिले का विकास: बामनिया
बांसवाड़ा, 1 जनवरी/प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा है कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी जनता के हित की सोंचे और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिले के विकास के प्रयास करें।
राज्यमंत्री बामनिया मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों में संवादहीनता की स्थितियां नहीं रखने के निर्देश दिए और कहा कि राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप समन्वय स्थापित करते हुए विकास योजनाओं को क्रियान्वित करना उनकी प्राथमिकता होगी।
आरंभ में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता व एसपी कालूराम रावत ने राज्यमंत्री बामनिया का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कलक्टर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए जिले की समग्र वैकासिक प्रगति प्रस्तुत की। राज्यमंत्री के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हिम्मतसिंह बारहठ ने अगवानी की।
विभागीय समीक्षा में दिए निर्देश:
राज्यमंत्री बामनिया ने विभागवार गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व जनता को राहत देने के विषयों पर वे किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।
पीएचईडी की समीक्षा में उन्होंने जिले में चल रही पेयजल योजनाओं की प्रगति जानी और इनमें फोरेस्ट से संबंधित प्रकरणों में यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसे सुलझाने को कहा। उन्होंने पेयजल योजनाओं की डिज़ाईन में खामियों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए।
रसद विभाग की समीक्षा में राज्यमंत्री ने जिले में केरोसीन व शक्कर वितरण के बारे में जानकारी लेते हुए गैस कनेक्शन प्राप्त बीपीएल उपभोक्ताओं के रिफिल करवाने के संबंध मंे जानकारी प्राप्त करने तथा इस पर एक रिपोर्ट तैयार कर जिला कलक्टर को प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने पोस मशीन से राशन वितरण में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिले में चिकित्सा विभागीय सेवाओं की समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री बामनिया ने चिकित्सकों व रेडियोग्राफर्स की कमी के बारे में जानकारी ली तथा कुपोषण के मामलों में प्रभावी कार्यवाही को कहा। उन्होंने बरवाला पीएचसी की अव्यवस्थाओं के संबंध में सीएमएचओ से चर्चा कर उचित कार्यवाही को पाबंद किया।
शिक्षा विभागीय समीक्षा में राज्यमंत्री बामनिया ने दूर-दराज के शिक्षकविहीन तथा पर्याप्त स्टाफ वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए वहीं जल संसाधन विभाग की समीक्षा में उन्हांेने टेल तक पानी पहुंचाने के लिए माईनरों की डिज़ाईन में रही खामियों को सुधारने के साथ ही किसानों को नियमित व पर्याप्त पानी पहुंचाने की व्यवस्थाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बिजली की नियमित आपूर्ति तथा किसानों को एक साथ छः घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के लिए अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम हिम्मतसिंह बारहठ ने बैठक एजेंडा प्रस्तुत किया। इस मौके पर कुशलगढ़ विधायक रमीला खड़िया, घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, बांसवाड़ा प्रधान दुधालाल, छोटी सरवन प्रधान राजेश कटारा, जिला परिषद सीईओ डॉ. भंवरलाल, उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदनदान बारहठ सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
खाद की मांग व आपूर्ति की समीक्षा की:
जिले में सहकारिता विभागीय परिदृश्य जानने के बाद राज्यमंत्री बामनिया ने जिले में खाद की मांग एवं आपूर्ति के बारे में तथ्यात्मक जानकारी ली तथा सहकारिता विभाग के प्रबंध निदेशक व कृषि उपनिदेशक से लेंपसवार मांग व आपूर्ति के आंकड़ों को प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने जिले में कृषि विभागीय अधिकारियों को वर्मी कंपोस्ट को प्रोत्साहित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
जताई गुणवत्तायुक्त कार्य की मंशा:
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा दौरान राज्यमंत्री नेे अधिकारियों की पहली ही बैठक में गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने की अपनी मंशा जताते हुए कहा कि सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य गुणवत्ता से हो ताकि सड़कों की बार-बार मरम्मत पर सरकार का धन ना व्यय हो। उन्होंने शहरी सौंदर्यीकरण कार्य की भी समीक्षा की और इसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के दिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लिंकरोड पुल की दुर्दशा सहित जिले की कई सड़कों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। कलक्टर ने राज्यमंत्री के सवालों पर लोक निर्माण विभाग के एसई राजकुमार सिंह को कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिए।
नए साल में नई व्यवस्था, ब्लॉकवार पेंशन स्वीकृति की सूची देने के निर्देश:
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा दौरान राज्यमंत्री बामनिया ने विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि वे नए साल में जनहित को देखते हुए पेंशन की स्वीकृति होने पर ब्लॉकवार सूची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे ताकि क्षेत्रीय भ्रमण दौरान ये अधिकारी पेंशन प्राप्त होने की पुष्टि कर सकें। उन्होंने टीएडी की समीक्षा दौरान भी आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी ना रखने के निर्देश दिए तथा यहां पर बेहतर शैक्षणिक व्यवस्थाएं संपादित करने को पाबंद किया। इस दौरान उन्होंने एक से अधिक चार्ज वाले हॉस्टल वार्डन की सूची भी देने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment