शहर के सौन्दर्य को लेकर कोई समझौता नहीं: बामनिया
बांसवाड़ा, 4 जनवरी/ शहर के सौन्दर्य को लेकर किसी भी प्रकार समझौता नहीं होना चाहिए। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। सभी पार्षद यह तय करें अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई अच्छे ढंग से हो। यह आह्वान प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने बांसवाड़ा सर्किट हाऊस में नगरपरिषद बांसवाड़ा के पार्षदों की बैठक में किया।
राज्यमंत्री बामनिया ने परिषद पार्षदों के साथ बैठक लेकर शहर के अधूरे कार्यो की समीक्षा की तथा नवीन कार्यो को लेकर पार्षदो संग ए.ई.एन. भाभोर को साथ लेकर चर्चा की। पार्षदों को सख्त हिदायत दी की आमजन ने जिस उम्मीद से जनप्रतिनिधियों को चुना है, उस पर खरा उतरना होगा। उन्होंने शहर सौन्दर्यीकरण, सड़क विस्तारीकरण बिन्दुओं पर भी चर्चा की। इसके साथ ही नगरपरिषद के ए.ई.एन. भाभोर को सड़क के दोनों ओर नालियों के बीच के पूरे क्षेत्र में सड़क बनाने के विशेष निर्देश दिए। बैठक में आशीष मेहता, सीता डामोर, देवबाला, विमल भट्ट, सुरेश कलाल, तुफैल, मुक्ता गुजर, यूसुफ, जाहिद, धनेश्वर यादव आदि पार्षद उपस्थित थे।
![]() |
राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया बांसवाड़ा सर्किट हाऊस में नगर परिषद बांसवाड़ा के पार्षदों की बैठक लेते हुए। |
No comments:
Post a Comment