Thursday, February 21, 2019

राज्यमंत्री बामनिया ने नवागांव में किसान गोष्ठी व अभिनंदन कार्यक्रम में लिया भाग

किसानों के लिए चिंतित है राजस्थान सरकार - बामनिया
बांसवाड़ा, 20 फरवरी/ प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए चिंतित है और इसी कारण से हाल ही में सरकार ने किसानों के हित में कर्जमाफी जैसे कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाये हैं। 
राज्यमंत्री बामनिया बुधवार को शहर के समीप नवागांव में इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड के तत्वावधान में जल घुलनशील उर्वरक उपयोग विचार गोष्ठी तथा अभिनंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 
पांच साल एक-एक काम कर जनता का कर्जा उतारूंगा:
इस मौके पर राज्यमंत्री बामनिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर भरोसा व्यक्त किया है जिसके कारण उन्हें महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने कहा कि अब पांच सालों तक जनता के एक-एक काम करते हुए यह कर्जा उतारूंगा। उन्होंने कहा कि जनता के हित से जुड़ी कोई भी चीज अधूरी नहीं रहेगी। उन्होंने क्षेत्र में नहरों से सीेपेज की समस्या के निराकरण, टामटिया कैनाल की स्वीकृति, झूपेल क्षेत्र में घाटे की कटिंग आदि के बारे में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। 
नवागांव में अगले सत्र से शुरू होगा भूगोल विषय:
ग्राम पंचायत द्वारा हुए अभिनंदन समारोह में राज्यमंत्री बामनिया ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों पर घोषणा करते हुए कहा कि बांसवाड़ा से नवागांव तक सड़क अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव तैयार हो चुके है और जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। इसी प्रकार उन्होंने गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूगोल विषय प्रारंभ करने की मांग पर आश्वस्त किया कि अगले सत्र से भूगोल विषय प्रारंभ हो जाएगा। 
कृषि पर्यवेक्षक जैविक खेती के लिए ग्रामीणों को प्रेेरित करें:
किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री बामनिया ने कृषि विभागीय अधिकारियों को कहा कि उनके अधीनस्थ कृषि पर्यवेक्षक प्रत्येक गांव में दस-दस किसानों से संपर्क करते हुए जैविक खेती के लिए किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने कृषि उपनिदेशक को यह कार्य अभियान रूप में लेने तथा एक वर्ष के बाद इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि किसानों को जैविक खेती का लाभ सरकार द्वारा अनुदानित कंपनियों के माध्यम से दिलवाया जाना चाहिए न कि निजी कंपनियों के द्वारा।  
उर्वरा शक्ति को बचाने के लिए प्रयास करने होंगे: कांता भील
समारोह को संबोधित करते हुए गढ़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक कांता भील ने कहा कि अधिक उत्पादन के लालच में किसानों ने खेतों में रासायनिक खाद का बेहद उपयोग किया है जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति तक खत्म हो चुकी है वहीं कैंसर जैसी बीमारियों की संभावनाओं को जन्म दिया है। उन्होंने उर्वरा शक्ति को बचाने व कैंसर से बचाव के लिए जैविक खाद के प्रचलन को बढ़ाने का सुझाव दिया।  
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इफको के राज्य विपणन प्रबंधक राजेन्द्र खर्रा ने उर्वरकों के संतुलित उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस दौरान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलोें गेहूँ, मक्का, चना,जौ आदि की अधिक पैदावार लेने के लिए उन्नत कृषि विधियों की विस्तार से जानकारी के साथ ही साथ मृदा उर्वरता बनाये रखते हुए फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए चलायी जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड के तत्वावधान में नवागांव के हनुमान मंदिर के पास जल घुलनशील उर्वरक उपयोग विचार गोष्ठी के आरम्भ में दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास, उद्योग एवं राज. उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया रहे जबकि अध्यक्षता इफको जयपुर के राज्य विपणन प्रबंधक राजेन्द्र खर्रा ने की। नयागांव लेम्प्स अध्यक्ष हरिशंकर ठाकाुर ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। नयागांव सरपंच श्रीमती पारी देवी ने गढ़ी की पूर्व विधायक कान्ता भील का स्वागत किया। 
समारोह में पूर्व विधायक कांता भील, समाजसेवी कृष्णपाल सिंह सिसोदिया, भेमजी पाटीदार, अर्जुनसिंह सोलंकी, नाहरसिंह, अशोक शुक्ला, सुनिता माल, देवबाला राठौड़, बोरवट कृषि अनुसंधान केन्द्र के डॉ. पी.के. रोकड़िया, भुरालाल पाटीदार, सीसीबी के हरीश सिवासिया, उद्यानिकी विभाग के प्रीतम कुमार, डॉ. प्रशान्त जाम्बुलकर, बांसवाड़ा बीडीओ दलीप सिंह, परेश पंड्या, कमल शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि रहे। आरम्भ में नयागांव के पुष्पेन्द्र सिंह, शंकरलाल, पूर्व सरपंच रमणलाल, इच्छा शंकर पंड्या, रमेश जोशी, किशोर सिंह, हरिशंकर ठाकुर, रतनलाल रावत, धरमसिंह, कमल सिंह, अशोक पटेल, भूपेश पंड्या, वासुदेव, अर्जुनलाल, बापुलाल, कमलेश पंचाल आदि ने स्वागत किया।
प्रश्नोत्तरी में सही जवाब पर बांटे उपहार
जल घुलनशील उर्वरक उपयोग विचार गोष्ठी में पौध संरक्षण विषयक डॉ. प्रशान्त जाम्बुलकर ने जानकारी दी। इस अवसर पर किसानों से प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले किसानों को मौके पर ही उपहार दिए गए।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् महेश जोशी व दलीप कुमार सींवर ने किया जबकि आभार डॉ. बालूराम यादव ने माना।
--------------
राज्यमंत्री का नवागांव में हुआ भव्य अभिनंदन
ग्रामीणों से की आत्मीयता से मुलाकात
बांसवाड़ा, 20 फरवरी/ प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया का बुधवार को शहर के समीप नवागांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा परंपरागत रूप से भव्य स्वागत किया गया। 
आज दोपहर यहां पहुंचने पर गांव के प्रवेश द्वार से लेकर अंतिम छोर तक राज्यमंत्री को शोभायात्रा के रूप में ले जाया गया। इस दौरान गांव के सभी समाजों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आकर्षक स्वागत द्वार स्थापित किए गए थे। इन स्वागत द्वारों पर राज्यमंत्री का साफा व पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया। गांव में शोभायात्रा के रूप में घूमते हुए राज्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूरी आत्मीयता के साथ मुलाकात की। एक स्थान पर उन्होंने दो वृद्धाओं से संवाद किया और उनसे मिल रही पेंशन के बारे में पूछा तो दोनों ने बताया कि उन्हें अब 500 रुपयों के स्थान पर 750 रुपये पेंशन मिल रही है। राज्यमंत्री ने इस जानकारी पर खुशी जताई और दोनों का आशीर्वाद भी लिया। 
--------------















No comments:

Post a Comment