बूंदन नदी पर 10 करोड़ रुपयों की लागत की पुलिया की आधारशिला रखी
बांसवाड़ा, 3 मार्च/ प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया रविवार को छोटी सरवन क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कटुंबी से चंदोड़ सड़क पर स्थित बूंदन नदी पर 10 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाली पुलिया की आधारशिला रखी वहीं ग्राम पंचायत दनाक्षरी में मालियावाड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता गढ़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक कांता भील ने की जबकि विशिष्ट अतिथि घाटोल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा थे।
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया ने कहा कि राज्य सरकार जनजाति अंचल के गरीब लोगों व काश्तकारों के लिए पूरी तरह संवेदनशील होकर कार्य कर रही है और प्रयास किया जा रहा है कि सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र का एक भी खेत सिंचाई सुविधा से विहीन नहीं रहे। उन्होंने लोगों से कहा कि क्षेत्रवासियों को जल्दी ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता अनिल चरपोटा को वर्षा से पहले पुलिया का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। समारोह में राज्यमंत्री बामनिया ने भाट भूमरिया में तालाब और सामुदायिक भवन बनाने की भी घोषणा की।
समारोह में बांसवाड़ा नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर, सीता डामोर, देवबाला राठौड़, मुकेश जोशी, पीपलखूंट प्रधान अर्जुनलाल, पूर्व प्रधान, राधेश्याम भुज, एलसी मईड़ा, सरपंच लालसिंह डोडियार, पंचायत समिति सदस्य पिंकी, मनोहर खडि़या, सरपंच रामचंद्र, सरपंच लीला देवी, उप प्रधान नागेन्द्र, पूर्व सरपंच तोला राम, केशव निनामा, किशन केशव, राजेन्द्र, सरपंच रमेश, सरपंच मेघा देवी, सरपंच गोविब्द, सरपंच भेरूलाल उप सरपंच मगनलाल, प्रेम, बसन्त, कमला शंकर आदि मौजूद रहे। छोटी सरवन पंचायत समिति के दौरे पर पहुंचे राज्यमंत्री बामनिया का मुलिया सरपंच लीला देवी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वात किया। इस दौरान मंत्री का ढोल नगाड़े के साथ साफा बंाधकर भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन गफार सागर ने किया।
-----------
No comments:
Post a Comment