Thursday, March 7, 2019

समाई माता पहाड़ी का होगा पर्यटन दृष्टि से विकास, राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया की पहल

, विभागीय अधिकारियों के साथ किया दौरा

बांसवाडा, 6 मार्च/ बाँसवाड़ा शहर के एक छोर पर पहाड़ी पर प्रकृति की गोद में अवस्थित मनोरम देवी तीर्थ समाई माता और इस पहाड़ी के पर्यटन दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने पहल की है।
राज्यमंत्री श्री बामनिया ने उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, बांसवाड़ा नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर, क्षेत्रीय पार्षद सीता डामोर, समाजसेवी शैलेन्द्र भट्ट आदि के साथ समाई माता पहाड़ी तथा बांसिया भील के किले के रूप में प्रसिद्ध पहाड़ी क्षेत्र का दौरा किया तथा इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के निर्देश  दिए।

उन्होंने वन अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने वाले विभिन्न छायादार स्थानों के निर्माण के साथ ही एनिकट आदि का निर्माण करें जिससे पहाड़ी क्षेत्र आमजन को आकर्षित करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पर्यटन की दृष्टि के विकसित करने के लिए एक करोड़ की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

राज्यमंत्री बामनिया ने समाईमाता पहाड़ी क्षेत्र का पैदल चलकर भ्रमण किया। बांसिया भील के किले के रूप में प्रसिद्ध पहाड़ी से कागदी बेक वाटर तथा शहर के विस्तार का विहंगम दृश्य एक साथ दिखने पर कहा बांसवाड़ा के विशेष रूप के दर्शन को लेकर इस क्षेत्र का विकास होने पर पर्यटक बड़ी संख्या में इस ओर आकर्षित होंगे।
भंडारिया हनुमानजी मंदिर से समाई माता पहाड़ी के कच्चे रास्ते का बारीश में बार कटाव हाने की समस्या के निराकरण के लिए राज्यमंत्री बामनिया ने कहा कि इस मार्ग के कटाव से बचाव के लिए दोनों तरफ पक्का कार्य करवाया जाए जिससे इस समस्या का समाधान होगा।

समाई माता पहाड़ी से बांसिया भील के किले के रूप में ख्यात पहाड़ी के बीच में क्रोस ब्रिज बनाया जाएं जिससे लोगों को एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी पर जाने में आसानी होगी। इस सुगम आमावगमन से लोगों का आकर्षण इस ओर बढ़ेगा।
--------






#######################################################################





No comments:

Post a Comment