बेटियों के सपनों को साकार करने तैयार है सरकार - राज्यमंत्री बामनिया
बांसवाड़ा, 3 मार्च/ प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा है कि राज्य सरकार ने बेटियों को पढ़ाकर उनके सपनों को साकार करने के लिए उनकी शिक्षा का संपूर्ण खर्च वहन करने का जो निर्णय लिया हैै। इससे प्रदेश की बेटियां प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपनी प्रतिभा को आगे ला सकेगी।
राज्यमंत्री बामनिया रविवार को बांसवाड़ा के राजकीय जनजाति एकलव्य खेल छात्रावास लोधा में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा सत्र 2018 में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली जनजाति छात्राआंे को निःशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
टीएडी विभाग हरदम आपके साथ है: बामनिया
इस मौके पर राज्यमंत्री बामनिया ने मौजूद समस्त विद्यार्थियांे को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा कि विभाग हरदम आपके साथ हैै। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पहली बार जनजाति प्रतिभाओं के लिए जयपुर में 10 करोड़ की लागत से छात्रावास का निर्माण करने, उदयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियांे के लिए बालिका छात्रावास स्थापित होने की भी जानकारी दी तथा कहा कि सिर्फ स्कूटी लेने के लिए नहीं अपितु अपने भविष्य के निर्माण के लिए उच्च अध्ययन करें।
5 मेधावी जनजाति बच्चों को एमबीबीएस करवाएगी सरकार:
समारोह में राज्यमंत्री बामनिया ने कहा कि राज्य सरकार ने बहुत ही महत्तवपूर्ण फैसला लिया है कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र के पांच उन मेधावी जनजाति विद्यार्थियों को सरकार के खर्चे पर एमबीबीएस करवाते हुए डाक्टर बनने का मौका उपलब्ध कराया जाएगा जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।
अपने संबोधन में राज्यमंत्री बामनिया ने बांसवाड़ा शहर में 4 करोड़ की लागत से बहुद्देश्यीय छात्रावास स्थापित करने, एकलव्य खेल छात्रावास के लिए 18 लाख रुपयों की स्वीकृति, आबापुरा में 20 करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय स्थापित करने, शहर के स्टेडियम के आसपास स्वीमिंग पुल का निर्माण करवाने, पर्यटन विकास के लिए समाई माता के लिए 1 करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाने की भी घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर 25 बच्चों को हरसंभव सहायता करते हुए रोजगार से जोड़ते हुए योग्य बनाने का भी संकल्प व्यक्त किया।
तीरंदाज बेटियों को मंच उपलब्ध करावें: प्रज्ञा
समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए तलवाड़ा प्रधान प्रज्ञा ने जनजाति क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रशासनिक सेवाओं में भी जाने का आह्वान किया तथा कहा कि इस क्षेत्र में तीरंदाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बेटियों को भी उचित मंच उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
प्रतिभाओं को लक्ष्य निर्धारित करना होगा: भील
समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए गढ़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक कांता भील ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में प्रतिभाओं को कुछ पाना है तो लक्ष्य निर्धारित करना होगा तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जोखिम भी उठाना पड़ेगा। इस मौके पर उन्होंने मातृशक्ति की महिमा का भी बखान किया।
अंचल को विविध योजनाओं से मिल रहा लाभ: टेलर
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए बांसवाड़ा नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर ने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार टीएडी विभाग की विविध योजनाओं के माध्यम से सहयोग कर रही है ऐसे में योजनाओं का लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री बामनिया इस अंचल में शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए सतत चिंतनशील हैं।
इन वक्ताओं ने भी किया संबोधित:
समारोह के आरंभ में टीएडी परियोजना अधिकारी व एडीएम हिम्मतसिंह बारहठ ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस दौरान बांसवाड़ा प्रधान दूधालाल, टीएडी के अतिरिक्त परियोजना अधिकारी रामलाल निनामा, रेखा रोत आदि ने भी संबोधित किया।
वाग्देवी सरस्वती की छवि पर दीप प्रज्जवल से प्रारंभ समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बामनिया को खेल छात्रावास के समस्त कोच ने तीर कमान भेंट कर स्वागत किया। समारोह दौरान बोर्ड परीक्षा दौरान अव्वल रही बेटियो राबाउमावि ठीकरिया की कल्पना चरपोटा व राउमावि बागीदौरा की गोल्डी गरासिया का मुख्य अतिथि ने सम्मान भी किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र बामनिया ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म सुरेन्द्र निनामा ने अदा की।
बांसवाड़ा/टीएडी द्वारा प्रतिभावान जनजाति बेटियों को स्कूटी वितरण समारोह को संबोधित करते राज्यमंत्री बामनिया। राज्यमंत्री बामनिया को तीर कमान भेंट करते कोच। खेल छात्रावास में तीरंदाजी प्रशिक्षण देखते राज्यमंत्री बामनिया।
--------------
जिले की 140 बेटियों को मिली स्कूटियां
स्कूटी पाकर खिले बेटियों के चेहरें, किसी ने कहा टीचर तो किसी ने कहा वैज्ञानिक बनूंगी
बांसवाड़ा, 3 मार्च/ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा सत्र 2018 में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली 140 जनजाति छात्राआंे को निःशुल्क स्कूटी का वितरण किया गया। प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने बेटियों को जैसे ही स्कूटी की चाबी सौंपी तो उनके चेहरें खिल उठें। इस दौरान राज्यमंत्री बामनिया ने बेटियों से आत्मीय संवाद किया और उनसे पूछा कि सरकार ने आपकी प्रतिभा को देख कर स्कूटी दी है....अब वे आगे चलकर क्या बनना चाहेंगी तो बेटियां ने भी बड़े उत्साह व आत्मविश्वास के साथ जवाब दिए। एक बेटी कल्पना गरासिया ने कहा कि वह आगे चलकर टीचर बनना चाहती है, वहीं एक बेटी ग्लोरी गरासिया ने वैज्ञानिक बनने की अपनी मंशा जाहिर की।
इस दौरान टीएडी परियोजना अधिकारी व एडीएम हिम्मतसिंह बारहठ ने बताया कि गत वर्ष 556 बेटियों को स्कूटी वितरित की गई थी जबकि इस वर्ष जिले की 696 बेटियों को स्कूटी वितरित की जा रही है। इस मौके पर तलवाड़ा की प्रधान प्रज्ञा, गढ़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक कांता भील, बांसवाड़ा नगरपरिषद के पूर्व सभापति राजेश टेलर, बांसवाड़ा प्रधान दूधालाल, कुशलगढ़ प्रधान, समाजसेवी आशीष मेहता, धनेश्वर, देवबाला राठौड़, सीता डामोर, ममता बामनिया आदि मौजूद थे।
-------------
फोटो केप्शन: बांसवाड़ा/प्रतिभावान जनजाति बेटियों को स्कूटी वितरित करते राज्यमंत्री बामनिया व अन्य अतिथि।
बांसवाड़ा/बेटियों से आत्मीय संवाद करते राज्यमंत्री बामनिया।
यूनिवार्ता की न्यूज़ के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
पंजाब केसरी की न्यूज़ के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
प्रेसनोट डॉट इन की न्यूज़ के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
No comments:
Post a Comment