Thursday, February 28, 2019

राज्यमंत्री बामनिया का बांसवाड़ा दौरा

पूरी की जनता की उम्मीदें, राहत के लिए रखी आधारशिलाएं 
बांसवाड़ा, 27 फरवरी/ प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया बुधवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास तथा आमजन को राहत देने की उम्मीदों को पूरा करते हुए दो महत्त्वपूर्ण विकास कार्यों की आधारशिलाएं भी रखी। 
विडियापाड़ा में 70 लाख से घाटा कटिंग का शिलान्यास
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने बुधवार को ग्राम पंचायत सामरिया के तहत विडियापाड़ा के गांधीनगर से कुशलगढ़ मेन सड़क तक के घाटा कटिंग मय ग्रेड इम्प्रुवमेन्ट कार्य का शिलान्यास किया। कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गजेन्द्र कुमार लोढ़ा व सहायक अभियंता वीरेन्द्र शाह ने बताया कि लगभग 700 मीटर के इस घाटा कटिंग कार्य की प्रस्तावित लागत 70 लाख रुपये है।  इस अवसर पर गढ़ी की पूर्व विधायक कांता भील, पूर्व सभापति राजेश टेलर, पूर्व प्रधान सुनिता माल, समाजसेवी अर्जुन सिंह सोलंकी, भेमजी पाटीदार, सामरिया सरपंच मणी देवी, दरिया देवी, प्रियंका देवी, प्रभुलाल मईड़ा, सोहन मईड़ा, पारी देवी, गीता मईड़ा, गलाब देवी, विकास अधिकारी दलीपसिंह आदि मौजूद थे। 
बरवाला मछार में 3 करोड़ के एनीकट का हुआ शिलान्यास: 
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने बुधवार शाम को जिले के बरवाला मछार में 3 करोड़ रुपयों की लागत वाले विशाल माईक्रोस्टोरेज टेंक की आधारशिला रखी और क्षेत्रीय विकास के लिए सरकार के संकल्प को व्यक्त किया। उन्होंने जलसंरक्षण व संवर्धन की दृष्टि से इस संरचना को क्षेत्र के लिए उपयोगी भी बताया। उन्होंने शीघ्र ही यहां पर लिफ्ट परियोजना प्रारंभ करने की भी बात कही। इस मौके पर माही विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस एनीकट के निर्माण से बोरखाबर, खेड़ा वड़लीपाड़ा व बरवाला राजिया आदि 3 ग्राम पंचायतों के 25 से अधिक गांवों के किसानों की असिंचित खेतों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक कांता भील, स्थानीय जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच नरवेशसिंह डिंडोर, कांतिलाल पारगी सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।   
बांसवाड़ा/विडियापाड़ा में घाटा कटिंग का शिलान्यास करते राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया।
बांसवाड़ा/बरवाला मछार में एनीकट का शिलान्यास करते राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया।





No comments:

Post a Comment