Monday, May 27, 2019

राज्यमंत्री बामनिया 29 को दो महत्त्वपूर्ण बैठकें लेंगे




चिकित्सा, पेयजल आपूर्ति व योजनाओं की होगी समीक्षा
बांसवाडा, 27 मई/ प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास(स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया की अध्यक्षता में बुधवार को दो महत्त्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जाएंगी। 

राज्यमंत्री के विशिष्ट सहायक ललित कुमार मोरोड़िया ने बताया कि 29 मई, बुधवार को प्रातः 11 बजे राज्यमंत्री बामनिया की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में अस्पताल की व्यवस्था, सुविधा व समस्या के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी। 
इसी प्रकार दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में पेयजल आपूर्ति एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कलक्टर को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि बैठक में जनजाति क्षेत्र के समस्त माननीय सांसदगण, विधायकगण, जिला प्रमुख, प्रधान को आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने जिला कलक्टर को बैठक में भाग लेने के लिए संबंधित अधिकारियों, सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को सूचित कराने तथा संबंधित विभागों से योजनाओं की प्रगति संबंधित सूचनाएं तैयार करवाकर 28 मई को शाम तक उपलब्ध कराने को कहा है।

No comments:

Post a Comment