Friday, May 31, 2019

राज्यमंत्री बामनिया ने ली चिकित्साधिकारियों की बैठक






रोगियों व परिजनों के साथ डाक्टर अपना व्यवहार सुधारें - बामनिया

बांसवाड़ा, 31 मई/जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि डाक्टर एक रोगी के लिए भगवान के समान होता है ऐसे में उसका रोगियों और उसके परिजनों के साथ मीठा व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने तल्ख लहजे में डाक्टर्स को अपना व्यवहार सुधारने की नसीहत दी।  
राज्यमंत्री बामनिया शुक्रवार को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में समस्त चिकित्साधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने गायनिक विभाग में लगे चिकित्साधिकारियों की ओर ईशारा करते हुए समस्त चिकित्साधिकारियों को कहा कि शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि रोगियों और परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। कोई भी चिकित्साधिकारी मरिजनों को परेशान नहीं करें और अपने दायित्व को अंजाम दें। उन्होंने ऐसे चिकित्साधिकारियों को अपनी कमियों को दूर करने व आदतों में सुधार करने की सलाह दी।  
राज्यमंत्री बामनिया ने एमसीएच में रजिस्ट्रेशन के लिए अलग से काउंटर स्थापित करने की मांग पर पीएमओ को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए वहीं चिकित्सालय में बड़ी संख्या में सिजेरियन डिलीवरी होने पर भी प्रश्नचिह्न उठाया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में अधिकांशतः गांवों से गरीब और कुपोषित माताएं आती है ऐसे में उन पर सिजेरियन का बोझ उचित नहीं है। राज्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी चिकित्सालय का नियमित निरीक्षण करने और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। 
लापरवाही बर्दाश्त नहीं: 
बैठक में राज्यमंत्री बामनिया ने कहा कि चिकित्साधिकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे तत्पर है परंतु चिकित्साधिकारियों के कारण रोगियों को समस्याएं हो, यह स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने चिकित्सालय में काम के प्रति लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने रात्रिकालीन पारी में दो डाक्टर्स की ड्यूटी लगाने और आवश्यकता होने पर अतिरिक्त स्टाफ लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नर्सिंग स्टाफ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी की भी सिफारिश पर ध्यान न दें। 
जरूरत हो तो दवाएं तत्काल खरीदें: 
समीक्षा बैठक के अंत में राज्यमंत्री बामनिया ने चिकित्साधिकारियों से उनकी समस्याएं पूछी तो डॉ. शिल्पा मईड़ा ने साईक्रेटिक की दवाईयां नहीं होने से रोगियों को हो रही परेशानी के बारे में बताया। इस पर राज्यमंत्री ने जानकारी ली और पीएमओ को निर्देश दिए कि दो दिन में तत्काल खरीद कर दवाईयां उपलब्ध कराओ। उन्हांेने आवश्यकता होने पर दवाएं तत्काल खरीदने के निर्देश भी दिए। 
बैठक में रिटायर्ड पीएमओ डॉ. एलसी मईड़ा, सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार, पीएमओ डॉ.सर्वेश बिसारिया सहित समस्त चिकित्साधिकारी मौजूद थे।   
बांसवाड़ा/एमजी चिकित्सालय में शुक्रवार को चिकित्साधिकारियों से चर्चा करते राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया।

No comments:

Post a Comment