Tuesday, June 4, 2019

आबापुरा में राज्यमंत्री की जनसुनवाई

क्षेत्र की पेयजल समस्या का पखवाड़े भर में होगा सुधार
ग्रामीणों ने राज्यमंत्री बामनिया का 21 किलो फूलों की माला पहनाकर किया अभिनन्दन

बांसवाड़ा, 4 जून/ इस क्षेत्र की सबसे महत्त्वपूर्ण समस्या है कि इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। आबापुरा क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान अधिकतम एक पखवाड़े में होना चाहिए। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री ने आबापुरा में बिजली और पेयजल विषयक आयोजित जनसुनवाई में विभागीय अधिकारियों को सख्त अंदाज में निर्देश दिए तो ग्रामीणों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके साथ ग्रामीणों ने राज्यमंत्री श्री बामनिया का 21 किलो फूलों की माला पहनाकर अभिनन्दन किया।
आबापुरा क्षेत्र के ग्रामीण राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया का 21 किलो फूलों की माला से अभिनन्दन करते हुए।
पानी की टंकियों पर लगे लॉक
क्षेत्र के ग्रामीणों ने राज्यमंत्री बामनिया को क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए लगाई गई पानी की टंकियों के खुली होने तथा वहां शरारती तत्वों द्वारा गंदगी फैलाए जाने की शिकायत की। इस पर पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की टंकियों पर लॉक लगाया जाए जिससे पानी में गंदगी फैलाई नहीं जा सकेगी। इस संबंध में पानी की टंकियों के रख-रखाव करने वाले कार्मिकों को तत्काल इस संबंध में निर्देशित किया गया।
मिलावटी खाद न खरीदें: 
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में विगत समय में मिलावटी खाद बेचा गया। इस पर राज्यमंत्री बामनिया ने ग्राम सचिव (कृषि) को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि इस संबंध में निगरानी रखें। ग्राम सचिव (कृषि) ने ग्रामीणों से कहा कि घर-घर आकर खाद बेचने वाले ठग लोगों से खाद न खरीदें तथा सरकार की ओर से अधिकृत और प्रामाणिक खाद की खरीदें।
आबापुरा में आयोजित जनसुनवाई में राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया संबोधित करते हुए।
एक सप्ताह में विद्युत पोल खड़े करें: 
आबापुरा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने एक स्वर में विद्युत कनेक्शन में लापरवाही की शिकायत दर्ज करवाई। इस पर राज्यमंत्री बामनिया ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता है उस क्षेत्र में एक सप्ताह में पोल खड़े कर दिए जाएं। उसके बाद मौसम अनुरूप विद्युत केबल कनेक्शन बिछाने का कार्य कर लोगों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएं।
खराब हेण्डपंप शीघ्र हो दुरस्त
ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में हेण्डपम्प खराब होने की वजह से दूरस्थ क्षेत्र से पीने के पानी की समस्या बताई गई तो राज्यमंत्री ने क्षेत्र के सभी खराब हेण्डपंप को शीघ्र दूर की करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहां कि जिस क्षेत्र में हेण्डपंप से पेयजल की व्यवस्था न हो सके वहां टेंकर से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया आबापुरा में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्तकर अधिकारियों के लिए निर्देश लिखते हुए।
माही का पानी सिंचाई के लिए हो उपलब्ध
ग्रामीणों ने राज्यमंत्री बामनिया से आग्रह किया कि आबापुरा क्षेत्र में पेयजल की समस्या का संकट गहराने पर माही डेम से क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था की जाती है। यदि इसी आधार पर सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध कराया जा सके तो क्षेत्र के किसान साल में बरसाती फसल के अलावा भी फसल पैदा कर अर्जन कर सकता है।
कार्यक्रम में बांसवाड़ा बीडीओ दलीप सिंह, पूर्व प्रधान सुनिता माल, सरपंच सत्यनारायण, पूर्व सरपंच मानशंकर, छापरिया सरपंच विजयलाल, बरवाला राजीया सरपंच कांतिलाल पारगी, नल्दा सरपंच जगमालसिंह आदि मौजूद थे। संचालन श्याम सुन्दर दामडि़या ने किया।
जनसुनवाई में मौजूद ग्रामीणजन।

दैनिक भास्कर

दैनिक नवज्योति

वागड़ दूत



दैनिक अर्जेन्ट टाईम
वागड़ टुडे

No comments:

Post a Comment